loading...

मरे हुए आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं बाबा रामदेव- UDH मंत्री शांति धारीवाल


कोटा। राजस्थान में कोरोना वायरस की कथित पतंजलि दवा 'कोरोनिल' पर रोक के बाद सरकार के यूडीएच मंत्री ने योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी की है। मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि बाबा रामदेव के पास हर मर्ज की दवा है। उन्होंने कोटा में मीडिया के सामने रामदेव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बाबा के पास हर मर्ज की दवा है। वो मरे हुए आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं। ऐसी दवा भी बाबा रामदेव के पास हो सकती है।'

कोविड-19 के इलाज को लेकर पतंजलि की ओर से कोरोनिल दवा की लॉन्च करने के बाद से योग गुरु रामदेव चर्चाओं में हैं। राजस्थान में उनकी दवा के क्लिनिकल ट्रायल हुआ है या नहीं इसको लेकर भी विवाद चल रहा है। इसी बीच चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के बाद अब प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा लेकर यह बयान वायरल हो रहा है। पूर्व में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा दवा को लेकर सख्त बयान दे चुके हैं।

बता दें कि, पंतजली आयुर्वेद हरिद्वार और निम्स यूनिवर्सिटी ने मिलकर कोरोना वायरस को सही करने के लिए दवा कोरोनिल को लांच किया।  इसके बाद जयपुर में गांधीनगर थाने में बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है।  
मरे हुए आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं बाबा रामदेव- UDH मंत्री शांति धारीवाल मरे हुए आदमी को भी जिंदा कर सकते हैं बाबा रामदेव- UDH मंत्री शांति धारीवाल Reviewed by CARE OF MEDIA on June 26, 2020 Rating: 5

No comments:

loading...
Powered by Blogger.